Police Officers Transfer : SP अमित कुमार ने 6 थाना प्रभारियों को किया इधर-उधर!

759
MP Police Inspectors Transfer List

Police Officers Transfer : SP अमित कुमार ने 6 थाना प्रभारियों को किया इधर-उधर!

Ratlam : एसपी अमित कुमार ने पुलिस महकमे में फेरबदल करते जिले के 6 थाना प्रभारियों को इधर-उधर किया है।

एसआई अनुराग यादव को पुनः माणकचौक थाना प्रभारी बनाया वहीं माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र गड़रिया को सैलाना थाने की कमान सौंपी। उप-निरीक्षक मुकेश सस्तिया चौकी प्रभारी बिरमावल, चौकी प्रभारी हाट रोड़ रतलाम, सरवन थाना प्रभारी रणजीत सिंगार को थाना बाजना, शिवगढ़ थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया को थाना प्रभारी सरवन, थाना प्रभारी सैलाना प्रथ्वी सिंह खलाटे अब कंट्रोल रूम प्रभारी रतलाम, थाना प्रभारी बाजना प्रेमलता खत्री अब थाना प्रभारी महिला थाना, निरीक्षक मोहन सिंह मोर्य प्रभारी कंट्रोल रूम रतलाम अब थाना प्रभारी शिवगढ़, निरीक्षक पार्वती गौड़ थाना प्रभारी महिला थाना अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम होंगी।

देखिए तबादला सूची!

IMG 20250211 WA0211