Police Personnel Honoured : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान कर किया सम्मानित!
Ratlam : वर्ष 2023 के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार ने अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए हैं। जिसके अंतर्गत रतलाम के 2 पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेना पदक तो 4 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए हैं।
कार्यवाहक प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह विष्ट, 24वीं बटालियन के राजेश कुमार शर्मा को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है। वहीं कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सायबर सेल मनमोहन शर्मा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अनिल कुमार मर्सकोले (थाना सैलाना) कार्यवाहक प्रधान आरक्षक किशोर कुमार राठौर (बीडीडीएस रतलाम) कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेन्द्र कुमार बारोट आर्मोरर रक्षित केंद्र रतलाम व आरक्षक बंटूसिंह राठौर रक्षित केंद्र रतलाम को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया है।
बता दें कि मनमोहन शर्मा ने लोगों के एमटीएफई में फंसे रुपए वापस लाने, तिहरे हत्याकांड के खुलासे में बेहतर कार्य के साथ साइबर जागरूकता को लेकर बेहतर काम करने को लेकर सम्मानित किया गया है। वहीं बाकी सम्मानित पुलिसकर्मियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है।