Police Posts on Expressway : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर 5 पुलिस चौकियां बनेंगी!
पथराव की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा!
ऋतुराज बुड़ावनवाला की रिपोर्ट
Khachrod (Ujjain) : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रतलाम के पास बढ़ती पथराव की घटनाओं के मद्देनजर यहां अलग-अलग पांच स्थानों पर पुलिस चौकियां स्थापित करने का प्रस्ताव एसपी राहुल लोढ़ा के निर्देशन में तैयार किया गया है,जो शासन को भेजा जाएगा। पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के लिए एक्सप्रेस-वे पर पुलिस चौकी भवन बनाकर बल तैनात किया जाएगा।
इससे वहां 24 घंटे पुलिस की उपलब्धता रहेगी और वाहन चालकों व यात्रियों को घटना-दुर्घटना होने पर तत्काल पुलिस की मदद मिलेगी। एक्सप्रेस-वे पर अभी तक एक भी पुलिस चौकी नहीं है। इस कारण पथराव की घटना होने पर संबंधित थाने से पुलिस को घटना स्थल पहुंचने पर समय लगता है व कई थानों में स्टाफ की कमी के चलते पुलिस पर्याप्त पेट्रोलिंग भी नहीं कर पाती है। इन घटनाओं को रोकने के लिए यहां पुलिस चौकियां खोलने की तैयारी है। इन चौकियों में 24 घंटे पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।
सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं
दिल्ली से मुंबई तक एक्सप्रेस-वे के मध्य प्रदेश के 224 किमी के हिस्से में करीब एक साल से आवागमन शुरू हो गया है। मंदसौर, रतलाम व झाबुआ जिले के लिए वाहन प्रतिदिन गुजर रहे है। इस मार्ग पर वाहनों व यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं है। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से होकर गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर खासतौर पर रावटी व शिवगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा वाहनों पर पथराव किया जा रहा है।
पिछले एक साल में अनेक बार वाहनों पर पथराव किए गए। 13 व 14 जुलाई की दरमियानी रात भी कई वाहनों पर पथराव किया गया था। बदमाशों द्वारा किए पथराव में एक ट्राले और 5 कारों को नुकसान हुआ। एक वाहन में सवार जितेंद्र पाटीदार भी इस पथराव में घायल हो गए थे। गत एक वर्ष में रावटी ब्रिज व शिवगढ़ के ग्राम बायडी तथा झाबुआ जिले से लगे क्षेत्रों में कई बार पथराव की घटनाएं हो चुकी है।
एक फरवरी 2024 को पूर्व विधायक दिलीप मकवाना के स्कॉर्पियो वाहन पर रावटी के समीप पथराव किया गया था, जिससे वे बाल-बच गए। शिवगढ़ पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन पुलिस पथराव करने वालों का पता नहीं लगा पाई।