Police Public Hearing : पुलिस जनसुनवाई में CP पहुंचे, पैर पड़ने वाले बुजुर्ग को बैठाकर समस्या सुनी!

सभी पीड़ितों की शिकायतें सुनकर निराकरण के निर्देश दिए!

256

Police Public Hearing : पुलिस जनसुनवाई में CP पहुंचे, पैर पड़ने वाले बुजुर्ग को बैठाकर समस्या सुनी!

Indore : जनसुनवाई में पुलिस आयुक्त भी शामिल हुए। उन्होंने सभी पीड़ितों की शिकायतें सुनकर उनके निराकरण के निर्देश दिए। मंगलवार को पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रुम पर जनसुनवाई हुई, इसमें डीसीपी स्तर के अधिकारी शामिल होकर पीड़ितों की समस्याएं सुनकर निराकरण के लिए आवेदन लेते हैं।

कई बार इन आवेदनों का समय सीमा में निराकरण नहीं हो पाता, जिससे प्रकरण लंबित होने के साथ ही पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास कमजोर होता है। लेकिन, इस बार जनसुनवाई का स्वरूप उस समय बदल गया, जब जनसुनवाई में खुद नवागत पुलिस आयुक्त संतोष सिंह पहुंचे। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव भी थे।

जनसुनवाई में पहुंचा बुजुर्ग अपनी पीड़ा बताने से पहले पुलिस आयुक्त के पैर छूने लगा तो उन्होंने भी सहृदयता दिखाते हुए बुजुर्ग को उठाया। अपने सामने कुर्सी पर बैठाया और पीड़ा सुनने के बाद संबंधित थाना क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए कि तीन दिन में समस्या का निराकरण करें। उल्लेखनीय है कि जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतें भूमाफियाओं और अपराध से संबंधित आती है।