Police Raid At MLA’s House: धोखाधड़ी मामले में टीकमगढ़ विधायक यादवेन्द्र सिंह के घर असम पुलिस का छापा,भारी पुलिस बल तैनात

560

Police Raid At MLA’s House: धोखाधड़ी मामले में टीकमगढ़ विधायक यादवेन्द्र सिंह के घर असम पुलिस का छापा,भारी पुलिस बल तैनात

भोपाल:टीकमगढ़ कांग्रेस विधायक यादवेन्द्र सिंह पर असम में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में असम पुलिस का एक दल यादवेन्द्र सिंह के घर जांच, पूछताछ करने पहुंचा है। जांच में किसी प्रकार का अवरोध न हो इसलिए टीकमगढ़ एसपी ने यहां पंद्रह जवानों को तैनात किया है। पूछताछ जारी है। असम पुलिस धोखाधड़ी के मामले में विधायक के बयान लेकर वापस लौटेगी।

टीकमगढ़ एसपी रोहित केसवानी ने कांग्रेस विधायक यादवेन्द्र सिंह के घर असम पुलिस के दल के पूछताछ के लिए आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि असम में विधायक यादवेन्द्र के विरुद्ध धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है। वहां की पुलिस इसी मामले की तफ्तीश करने बुधवार की सुबह टीकमगढ़ पहुंची है। असम पुलिस ने विधायक यादवेन्द्र सिंह के ताल दरवाजे स्थित निवास पर पहुंचकर उनसे पूछताछ शुरु कर दी है। बाहर विधायक के समर्थक भारी संख्या में मौजूद है। कानून व्यवस्था न गड़बड़ाए इसलिए टीकमगढ़ एसपी ने यहां जिला पुलिस बल के पंद्रह पुलिस जवानों की तैनाती की है।
एसपी टीकमगढ़ का कहना है कि जांच पूरी होंने के बाद असम पुलिस का दल वापस रवाना हो जाएगा।