बांछड़ों के डेरे पर पुलिस की दबिश, 3 किशोरियां व 4 युवक पकड़ाए

नाबालिगों के देह व्यापार में संलिप्त होने की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

1249
सिंहस्थ-2004

बांछड़ों के डेरे पर पुलिस की दबिश, 3 किशोरियां व 4 युवक पकड़ाए

Ratlam : जिले की ग्राम रिंगनोद पुलिस ने रविवार की शाम 5 बजे परवलिया बांछड़ा समुदाय के डेरों पर नाबालिगों से देह-व्यापार कराने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 3 नाबालिग किशोरियों को रेस्क्यू करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। मौके से नाबालिग किशोरियों की मां फरार हो गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि परवलिया डेरों में नाबालिगों का देहव्यापार करवाया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है। इस पुलिस ने मौके पर निगरानी करते हुए रविवार को दबिश दी।

इस दबिश के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सभी गिरफ्तार युवकों और नाबालिगों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, आईपीएस मयूर खंडेलवाल (रिंगनोद थाना प्रभारी)-