पुलिस ने केरवा डेम के पास निजी रेव पार्टी में दी दबिश, नशे में झूमते मिले शहर के नामचीन हस्तियों की बेटे बेटियां

2282

भोपाल: भोपाल जिले में रातीबड़ पुलिस ने केरवा डैम के पास मंगलवार रात जंगल में आयोजित निजी रेव पार्टी पर दबिश दी l

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस रेव पार्टी में शहर के नामचीन बड़े लोगों के बेटे बेटियां मस्ती करते हुए मिलेl पुलिस ने सभी रइसजादों के नाम पते दर्ज़ किए हैl

बताया गया है कि बड़ी संख्या में युवा वर्ग मौजूद था।उनकी तादाद इतनी थी कि पुलिस को गिरफ्तारी करना मुश्किल हो गया, पुलिस ने मुचलके पर सभी को छोड़ दिया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और शराब की जप्त की है। l इस रेव पार्टी के आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किया है।

मीडियावाला के पास पार्टी के आयोजकों के नाम हैं लेकिन उसे प्रतिष्ठा और मर्यादा की दृष्टि से नहीं दिया जा रहा है।