पुलिस ने की 20 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

582

रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देशन में जिला रतलाम में अवैध शराब व माफियाओं के विरूद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत बिलपांक पुलिस को अवैध शराब बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस द्वारा बरामद 140 पेटी शराब की कीमत 20 लाख रूपए है।

29 अक्टूबर को मुखबीर से मिली खबर पर देर रात थाना बिलपांक पुलिस ने बिलपांक फन्टे पर एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 09-GH-3472 में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाने की जानकारी मिली।सूचना पर पुलिस ने फन्टे पर नाकाबंदी कर जब उक्त वाहन को रोक कर तलाशी ली तो उसमे रखी अवैध शराब की पेटीयां नजर आई।

बता दें कि पुलिस द्वारा जब्त की गई पेटियों में कई कम्पनियों की ब्रांडेड शराब मिली जिसमे 74 पेटी रॉयलचैलेन्ज,40 पेटी रॉयलस्टेज ,18 पेटी ब्लेन्डरप्राईड, 08 पेटी ओल्डमंक कुल पेटी 140 कुल बल्कलीटर 1260 लीटर मिली है। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 20 लाख रूपए बताई जा रही है।

वाहन चालक और क्लिनर भी घराए

बोलरो पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त करते हुए वाहन चालक राशिद उर्फ राजा पिता कल्लू खान तथा क्लिनर शंकर पिता गुरुप्रसाद यादव को गिरफ्तार किया। वहीं दोनों आरोपियों से अवैध शराब लाने व ले जाने के सम्बन्ध में वाहन मालिक व अन्य साथियों के बारे में भी पुछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस आरोपीयों के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही है।

इनकी रहीं सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी बिलपांक निरीक्षक दीपक सेजवार,उनि अमित शर्मा, उनि महेश शुक्ला, सहायक उनि गिरधारी परमार, सउनि प्रहलाद दास, प्र.आर.राजेन्द्र राव जगताप,आर.संजीव शर्मा,आर. दुर्गालाल गुजराती की सराहनीय भूमिका रही।