
Police Reviewed Security Protocols : रतलाम पुलिस पहुंची बैंकों और पेट्रोल पंपों पर, सुरक्षा मानदंडों को परखा, बैंक में मौजूद ग्राहकों से सायबर फ्रॉड से बचने के उपायों के प्रति किया जागरूक!
जानिए क्या है पूरा मामला?
Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित बैंक, ATM की सुरक्षा को लेकर बैंक शाखा एवं ATM की पुलिस टीम ने सुरक्षा मापदंडों की जांच करते हुए बैंक प्रबंधन से CCTV कैमरे की जानकारी, कैमरे की रिकॉर्डिंग, सुरक्षा गार्ड, अलार्म सिस्टम चालू हैं या नहीं की जानकारी ली गई। सुरक्षा गार्ड को बैंक में कोई भी अपराध होने पर तत्काल नजदीकी थाने पर कॉल करने की समझाइश दी गई। बैंकों में प्रतिदिन बीट अधिकारी बैंक या एटीएम की जांच के बाद रजिस्टर में एंट्री करते हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा उन रजिस्टरों को भी चेक किया गया।

मौके पर पुलिस अधिकारियों ने ग्राहकों व बैंक प्रबंधन से संवाद कर बैंकिंग फ्रॉड से बचने के तरीकों से अवगत कराया।डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप फ्रॉड आदि फ्रॉड के प्रचलित तरीके से जागरूक किया। पुलिस विभाग ने ग्राहकों से अपील की हैं कि अपना एटीएम किसी दूसरे के हाथ में न दें। उन्होंने ग्राहकों को बताया कि बैंक संबंधी कोई भी जानकारी फोन पर पूछे जाने पर न दें और ओटीपी किसी के साथ सांझा न करें।

पुलिस ने ग्राहकों को यह भी समझाया कि फोन पर दिए जाने वाले किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचें। सभी को राष्ट्रीय सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या रतलाम पुलिस द्वारा जारी सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 से अवगत करवाया। क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर भी सुरक्षा इंतजाम तथा लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान जिन बैंक एवं पेट्रोल पंप और एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं है, वहां पर गार्ड रखने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से अन्य खामियां-कमियां को जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए!





