पुलिस ने 45 दिनों से गायब युवती को तलाशा, भेजा वन स्टाप सेंटर!
Ratlam : 45 दिनों पहले रतलाम की एक युवती के घर से कहीं चले जाने को लेकर शहर के दीनदयाल नगर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती को मुस्लिम युवक द्वारा लें जाने की शंका में हिंदू जागरण मंच ने रविवार को प्रदर्शन किया था। गुमशुदा युवती को 4 दिनों में तलाश नहीं करने पर पुलिस को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने रतलाम बंद की चेतावनी दी थी। इसके बाद पुलिस गुरुवार को युवती को तलाश कर ले आई। पुलिस को युवती ने मुस्लिम युवक के साथ अपनी मर्जी से जाने की बात बताई।
बता दें कि शहर के दीनदयाल नगर थाना में 23 मई को युवती के पिता टाटानगर निवासी राजेश पोरवाल ने उनकी पुत्री कुनिका पोरवाल 24 के 21-मई-24 को बिना बताए घर से जाने की बात कहकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी तथा शंका जताई थी कि पुत्री कुनिका को मुस्लिम युवक अनिष खान लेकर भागा हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविन्द्र दण्डोतिया के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए थे। पुलिस ने जांच के दौरान गुमशुदा लडकी को राजस्थान के जिला बुंदी से बरामद किया। जिससे पुलिस ने पूछताछ की तो युवती ने बताया कि मेरे पिता मेरे साथ बचपन से ही दुर्व्यवहार व मारपीट करते थे जिससे मैं अपने आप को घर मे भी सुरक्षित महसूस नहीं करती थी इसलिए मैं मेरे प्रेमी अनिष खान के साथ अपनी मर्जी से चली गई थी, युवती ने अपने बयान में कहा कि मैं अब मेरे माता-पिता के साथ नही रहना चाहती हुं। इसलिए पुलिस ने युवती को वन स्टॉप सेंटर भिजवाया और मामले की पड़ताल कर रही हैं।