Police Security Campaign : रतलाम पुलिस का सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेकिंग अभियान!

224

Police Security Campaign : रतलाम पुलिस का सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेकिंग अभियान!

हुसैन टेकरी के आस-पास होटल, लाज, धर्मशालाओं व हाइवे स्थित ढाबों पर भी सघन चेकिंग!

Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त और चाक-चौबंद करने शनिवार को जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान के नेतृत्व में संपूर्ण थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।

WhatsApp Image 2025 12 13 at 20.08.07 1

अभियान के अंतर्गत हुसैन टेकरी के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए होटल, लॉज एवं धर्मशालाओं की चेकिंग की गई। होटल में रुकने वाले संदिग्धों के पहचान, परीक्षण कर समानों की जांच की गई। साथ ही सभी होटल लॉज संचालकों को निर्देशित किया गया कि होटल में रुकने वाले सभी लोगों की संपूर्ण जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संकलित करें एवं सभी के पहचान-पत्र का सत्यापन भी करें।

WhatsApp Image 2025 12 13 at 20.08.07 2

इसके साथ-साथ हाइवे किनारे ढाबों की चेकिंग की गई तथा सभी ढाबा संचालकों को किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों का हिस्सा ना बनने या उन्हें संरक्षण देने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की हिदायत दी गई। निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, उप-निरीक्षक प्रताप सिंह भदौरिया, उप-निरीक्षक कुलदीप देथलिया सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें!

WhatsApp Image 2025 12 13 at 20.08.08