Police Seize MD Worth Rs 15 Lakh : नए साल में 15 लाख की MD के साथ स्मगलर ईमरान कोका पकड़ाया! 

799

Police Seize MD Worth Rs 15 Lakh : नए साल में 15 लाख की MD के साथ स्मगलर ईमरान कोका पकड़ाया! 

 

Ratlam : मुखबिर से मिली सूचना पर रतलाम जिले के जावरा शहर के थाना प्रभारी

जितेन्द्र सिंह जादौन व सहायक उपनिरीक्षक सगीर खान ने बुधवार को बेगमपुरा रोड स्थित ईदगाह के सामने से आरोपी ईमरान (38) कोका पिता उमर कोका जाति शेख मुल्तानी निवासी इन्दिरा कॉलोनी मन्दसौर हाल मुकाम नाहर सैय्यद दरगाह झोपडी थाना वाय डी नगर मन्दसौर को मादक पदार्थ 150 ग्राम MD ड्रग्स, मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया पकड़ी गई एमडी की कीमत 15 लाख रुपए हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध जावरा थाना पर अपराध क्रमांक 01/2025 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं।

IMG 20250101 WA0153

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन, सहायक उपनिरीक्षक सगीर खान, जाकिर खान, मृदंग सातपुते, अजय दुबे, ललित जगावत, यशवन्त जाट, राजेश पंवार, रामप्रसाद मीणा, राधेश्याम, देवेन्द्र शर्मा, रंजीत सिंह, मोहित नोगिया एवं सायबर सेल के तुषार सिसोदिया की भुमिका रहीं।