पुलिस द्वारा तीन आरोपियों से चोरी की 15 मोटरसाइकल जप्त

प्रकरण दर्ज अन्य की तलाश जारी

300

पुलिस द्वारा तीन आरोपियों से चोरी की 15 मोटरसाइकल जप्त

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । पुलिस ने मध्यप्रदेश राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र के अंतरराज्यीय गिरोह से पिछले दिनों चोरी हुई 15 मोटरसाइकिल जप्त की ओर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

IMG 20250723 WA0082

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील एसडीओपी दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि थाना शामगढ़ अन्तरराज्यीय आरोपीयो के कब्जे से चोरी की कुल 15 मोटरसाईकिल वाहन कीमती दस लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया साथ ही आरोपियों से 10 लीटर से अधिक मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई है । जानकारी में बताया कि चोरी गये वाहनो की बरामदगी मे घटना स्थल एवं आरोपीयो के आने जाने के रुट के कुल 150 से अधिक केमरे , सायबर सेल की तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सुचना से किया गया घटना का खुलासा, आरोपीगण ने मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रो शामगढ , गरोठ , भेसोदा मंडी, थाना भानपुरा , सुवासरा , चोमहला , खानपुरा, भवानीमंडी, डग जिला झालावाड , आलोट जिला रतलाम से वाहनो को चोरी करना बताया, आरोपीगणो के मददगार एवं चोरी के वाहनो को खरीदने बेचने मे सहायता करने वाले अन्य़ कंजर आरोपीयो की तलाश की जा रही है ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कालू उर्फ राहुल उम्र ( 22 ), एलकार सिंह ( 18 ) और राहुलसिंह ( 18 ) शामिल हैं तीनों आरोपी ग्राम कोलवी थाना गंगधार जिला झालावाड़ राजस्थान के हैं । विस्तृत पूछताछ की जारही है ।