भोपाल से इंदौर जा रही 1.60 करोड़ की अवैध शराब पुलिस ने पकड़ी

105

भोपाल से इंदौर जा रही 1.60 करोड़ की अवैध शराब पुलिस ने पकड़ी

भोपाल. राजधानी भोपाल की खजूरी सड़क पुलिस ने कल देर रात ट्रक में भरकर जा रही अवैध शराब को पकड़ लिया। यह शराब भोपाल से इंदौर जा रही थी, जिसकी कीमत 1.60 करोड़ रुपए होना बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग के अधिकारी को रात करीब तीन बजे सूचना मिली थी कि अवैध शराब ट्रक में भरकर इंदौर जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें करीब 1200 शराब की पेटियां मिली। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 60 लाख रुपए होना बताई जा रही है।

ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को चमका देकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में ड्रायवर जाकिर शेख ने बताया कि यह शराब भोपाल में स्थित साईलेंट गार्डन से लोड की गई थी, और उसे इंदौर भेजा जा रहा था। ट्रक ड्राइवर के पास जो कागज मिले वो फर्जी पाए गए। फिलहाल खजुरी पुलिस ने शराब जब्त कर आबकारी विभाग को सूचना दे दी है। आगे की कार्रवाई आबकारी विभाग करेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।