पुलिस ने खेत से जप्त किए ₹ 60 लाख के 1000 से अधिक गांजे के पौधे

538

*मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट*

मनावर:  तहसील के ग्राम मोहाली के एक खेत से पुलिस ने 60 लाख रुपये की लागत के 1064  गांजे के पौधे जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एडिशनल एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने मनावर थाने पर प्रेसवार्ता में बताया कि गांजे के पौधों का कुल वजन 1255 किलोग्राम हैं जिसका अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग साठ लाख रुपये है।
आरोपियों को पकड़ने में एसडीओपी धीरज बब्बर, टीआई ब्रजेषकुमार मालवीय, चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव, राहुल चौहान, जितेन्द्र बघेल, नीरज कोचले ,  राजेश हाड़ा, प्रकाश अलावा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
पकड़े गए चार आरोपियों में राजेंद्र डावर, बुधनसिंह डावर, फतेहसिंह निंगवाल और नानूराम डावर शामिल हैं।
धार एस पी आदित्यप्रताप सिंह ने आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।