पुलिस ने ढाबा चलाने वाले 2 युवकों से 1 लाख रुपए के डोडे के छिलके पकड़े!
Ratlam : जिले की बिलपांक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की अल्टो कार जिसका नम्बर जी जे 12 सीजी 4195 हैं जिसमें डोडे का छिलका भरकर धराड़ बदनारा रोड़ पर कंवलका ढाबे के पास से ले जाया जा रहा है। टीआई अय्यूब खान ने तत्काल 2 टीम बनाई और आरोपी की तलाश में भेजा। जैसे ही पुलिस टीम कंवलका ढाबे के पास पहुंची तो आरोपी कार की स्पीड बढ़ाकर भागने लगे जिसे दुसरी टीम जो आगे खड़ी थी घेरकर रोका।
कार के आगे की सीट पर ड्राइवर सहित 3 लोग सवार थे। दिनेश (40) पिता गिरधारीलाल गेहलोत निवासी धराड़ कार चला रहा था। वहीं पास की सीट पर परमानन्द (32) पिता कालूराम डोडियार निवासी प्रीतमनगर व करण (20) पिता राजराम चौधरी निवासी धराड़ बैठे थे।
कार के पिछे वाली सीट पर पांच प्लास्टीक के बोरे में डोडा चुरा छिलका भरा हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर इसका तोल किया जो 81 किलो ग्राम निकला। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 लाख रुपए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना बिलपांक पर अपराध क्रमांक 744/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों को पकड़ने में बिलपांक थाना प्रभारी अय्युब खान, ईश्वर सिंह, माखनसिंह, हेमंत यादव, संजय सोनी, अमित यादव की विशेष भूमिका रहीं।वहीं उपनिरीक्षक सुभाष अग्निहोत्री, उपनिरीक्षक सुरेश गोयल, सउनि अरविन्द सिंह भंवरेला, शिवपाल सिंह, धर्मेन्द्र यादव, विजय कोगे, चतरसिंह, संजय वास्कले, राकेश जाट, कमलेश परमार का योगदान रहा।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी!
आरोपी जिस व्यक्ति से डोडे का छिलका खरीदकर ला रहे थे उनका नाम पता चलने पर उनके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया जाएगा एक व्यक्ति ने ऑर्डर देकर डोडा छिलका मंगवाया था वह किसी को ग्राम रुणीजा में डिलीवरी लेने भेजने वाला था।
अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक!