
धर्म परिवर्तन मामले में पुलिस ने शुरू की जांच, होगी FIR
भोपाल: पुराने शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक हिंदू युवक का धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनाने के मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उधर भाजपा सरकार के मंत्री का कहना है कि उनके भोपाल लौटते ही उसे मुस्लिम से हिंदू बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में भोपाल पुलिस कमिश्नर को भी अवगत कराया गया है। जानकारी के मुताबिक आम वाली गली, बरखेड़ी निवासी शुभम गोस्वामी (25) का धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाने को मजबूर किया गया है। पीड़ित शुभम ने जहांगीराबाद थाना पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि एक लड़की के घर वालों ने धर्म परिवर्तन के इरादे से अपनी बेटी को उसके पास भेजा और दोस्ती कराई थी। धर्म परिवर्तन के लिए लड़की के परिजनों ने छल, भावनात्मक जाल और धार्मिक प्रलोभन देकर फंसाया। इतना ही नहीं धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के लिए उसके खिलाफ वर्ष 2022 में दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। करीब चार महीने बाद उसे जमानत मिली। जेल से रिहा होते ही जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया गया। इतना ही नहीं उसका नाम शुभम गोस्वामी से अमन खान कर दिया गया।
डीसीपी जोन-1 आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।





