Police Station Siege : इमरती देवी ने थाना घेरा, बोली ‘टीआई पर बड़े आदमी का हाथ!’

डबरा में बढ़ते अपराधों पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप!

649

Police Station Siege : इमरती देवी ने थाना घेरा, बोली ‘टीआई पर बड़े आदमी का हाथ!’

Dabra : फायर ब्रांड नेत्री और पूर्व मंत्री इमरती देवी ने गुरुवार को फिर हंगामा किया। उन्होंने एक युवक की हत्या पर थाना घेरा। इस बहाने एक बार फिर उनका दर्द छलक पड़ा। डबरा में हुए प्रशांत पाल हत्‍याकांड को लेकर इमरती ने थाने का घेराव किया और टीआई पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्‍होंने कहा कि डबरा में काननू व्‍यवस्‍था चौपट है। टीआई पर बड़े आदमी का हाथ है। जिन पांच आरोपियों को पुलिस पकड़ने का दावा कर रही है, वे खुद गिरफतार हुए हैं। एक दिन पहले प्रशांत पाल की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। इस मामले से शहर में तनाव का माहौल्‍ था। परिजनों ने थाने का घेराव किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री इमरती देवी भी मौजूद थी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इमरती देवी ने मीडिया से चर्चा में थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्‍होंने कहा कि डबरा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और लगातार लूट हत्या और डकैती जैसी घटनाएं हो रही हैं। उन्‍होंने थाना प्रभारी को हटाने और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की।