Police Strictness Increased : रात में पुलिस की सख्ती, नशाखोर वाहन चालकों को पकड़ा!
Indore : रात के बाजार के दौरान अब पुलिस की सख्ती दिखाई देने लगी। गुरुवार देर रात झोन-2 में चेकिंग अभियान चलाया गया। विजयनगर चौराहे पर सभी फोर्स को ब्रीफिंग के उपरांत झोनवार विभिन्न स्थानों में एक साथ प्रारंभ किया गया। एक स्थाई वारंटी को पकड़ा और नशे में वाहन चलाने के 40 मामले बनाए गए। मोबाइल छीनने वालों को रंगे हाथ धर लिया गया।
शाम 7 से 9 बजे तक एरिया डोमिनेशन मार्च किया गया, इसमें विभिन्न स्थानों पर जहां आवारा एवं असामाजिक तत्व इकट्ठे होते हैं विभिन्न अपराधों की शिकायत आती है। उन स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग की गई। जिसमें कुछ शराब पीते पाए गए जिस पर सार्वजनिक स्थान में शराब पीने पर कार्रवाई की गई।
एक स्थाई वारंटी को थाना एमआईजी ने श्रीनगर कांकड़ एरिया से गिरफ्तार किया गया। 9 बजे के बाद ड्रंक एंड ड्राइविंग शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। यह अभियान रात साढ़े 11 बजे रात तक चलाया। इसमें 40 मामले बनाकर वाहनों को जब्त किया गया।
रात साढ़े 11 के बाद क्षेत्र के सभी मार्केट, पब, बार आदि को चेक किया गया और समय पर बंद कराए गए। थाना लसूड़िया में मोबाइल स्नेचिंग की एक घटना हुई जिसमें पुलिस के द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा और मोटरसाइकल जब्त की। छीना गया मोबाइल भी जब्त कर लिया गया।