
Police success: थांदला की 02 चोरी के मामलों का खुलासा, 03 आरोपी गिरफ्तार, ₹2.55 लाख का माल बरामद
Jhabua: जिले की थांदला पुलिस ने उत्कृष्ट कार्यवाही करते हुए चोरी के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा कर तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी समेत कुल ₹2.55 लाख का माल बरामद किया है। इस सराहनीय सफलता के लिए झाबुआ पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह ने पूरी टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पहला मामला: गुलरीपाड़ा में संदूक तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी—
थाना थांदला क्षेत्र के ग्राम गुलरीपाड़ा में 21 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने फरियादी के घर का नकुचा तोड़कर लोहे की संदूक का ताला तोड़ दिया था। चोरों ने घर में रखे ₹20,000 नकद और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था। मामले में अपराध क्रमांक 420/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
दूसरा मामला: धुमडिया गांव में दरवाजा तोड़कर ₹45,000 और जेवर चोरी—
दूसरी वारदात 25 सितंबर की रात ग्राम धुमडिया में हुई, जहां अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और ₹45,000 नकद व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। इस मामले में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 425/2025 दर्ज हुआ था।
*तकनीकी साक्ष्यों और लगातार प्रयासों से मिली सफलता*
दोनों घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए SP शिव दयाल सिंह ने SDOP थांदला और थाना प्रभारी को विशेष टीम गठित कर शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सतत प्रयासों के बाद 26 अक्टूबर को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
*गिरफ्तार आरोपी*
1. कालू पिता हवसिंह भूरिया (35 वर्ष)- निवासी ग्राम तुमडिया, थाना मेघनगर
2. रालू पिता हवसिंह भूरिया (30 वर्ष)– निवासी ग्राम तुमडिया, थाना मेघनगर
3. मोमसिंह पिता धीरा खडिया (48 वर्ष)– निवासी ग्राम दोतड, थाना मेघनगर
*जप्त माल (मशरूका)*
चांदी के आभूषण: 1 किलो 300 ग्राम (कीमत ₹2,00,000/-)
नकदी: ₹55,000/-
कुल जप्त मशरूका मूल्य: ₹2,55,000/-
*पुलिस टीम की निर्णायक भूमिका*
थाना थांदला एवं चौकी खवासा की संयुक्त टीम ने बेहद सक्रियता और सतर्कता के साथ यह कार्रवाई अंजाम दी।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कनेश, निरीक्षक के.एल. बरकडे, उप निरीक्षक हरेसिंह, गोविन्द भामदरे, डोलिगिरी, सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र शुक्ला, अशरफ खान, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रावत, खेमसिंह चौहान, रायसिंह, नंदकिशोर, थानसिंह, आरक्षक अनिल, मनीष, राहुल, नाहरसिंह, जितेश डावर, मांगीलाल डावर, महिला आरक्षक अंजली रावत, कल्पना मालवीय और सैनिक राजु का उल्लेखनीय योगदान रहा।
*SP ने की सराहना*
झाबुआ एसपी शिव दयाल सिंह ने इस कार्रवाई में शामिल पूरी टीम को सराहना पत्र एवं नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि- “थांदला पुलिस की यह सफलता न केवल अपराधियों के लिए सख्त संदेश है, बल्कि आमजन के विश्वास को और मजबूत करती है। पुलिस का लक्ष्य नागरिकों की सुरक्षा और अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण है।”





