Police Take Action Against Gunmen : पुलिस ने बुलेट चलाने वालों की ली क्लास, साइलेंसर पर चलाया रोड़ रोलर!

1106

Police Take Action Against Gunmen : पुलिस ने बुलेट चलाने वालों की ली क्लास, साइलेंसर पर चलाया रोड़ रोलर!

IMG 20241010 WA0026

Ratlam : सीएसपी अभिनव बारंगे के निर्देश पर बुधवार को शहर में बुलेट मोटरसाइकिल में लगे तेज आवाज वाले साइलेंसर के चलाने वालों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते हुए 97 बुलेट को चेक करते हुए 20 बुलेट के साइलेंसर जप्त करते हुए उनके चालान बनाए इतना ही नहीं जप्त किए गए इन सायलेंसरों पर नए सीएसपी कार्यालय के सामने रोड़ रोलर फिरवाया।

यातायात थाना प्रभारी टीआई सूबेदार अनोखीलाल परमार ने बताया कि शहर के लोगों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ बुलेट में तेज आवाज के साइलेंसर लगे हुए हैं जिनकी तेज आवाज से परेशानी होती हैं। इसके बाद मंगलवार, बुधवार को शहर के स्टेशन रोड़ थाने के सामने, फव्वारा चौक और सैलाना बस स्टैंड पर 3 पुलिस टीम लगाकर 97 बुलेट को चेक किया तथा 20 साइलेंसर जप्त करते हुए उनके चालान बनाए। उन्होंने कहा कि आगे निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।