
Police Take Action : अपराधियों के नकेल कसने पुलिस ने कि 25 आदतन अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई!
Ratlam : SP अमित कुमार के निर्देश पर शहर में लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, आमजनों की सुरक्षा एवं अपराधियों में कानून का भय पैदा करने, चाकुबाजी एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के नेतृत्व में सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी ग्रामीण किशोर पाटनवाला, उप-पुलिस अधीक्षक नीरज सारवान एवं शहर के चारों थाना प्रभारियों की टीम बनाकर शहर के ऐसे सक्रिय आदतन अपराधियों की धड़पकड़ का अभियान चलाया जो पूर्व में गंभीर अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहें हैं तथा किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं।
इसे लेकर गत रात्रि में इसे 25 आदतन बदमाशों को अभिरक्षा में लिया गया जो अपराध करने की और अग्रसर थे। जिनके विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कारवाई करने सभी आदतन अपराधियों को न्यायालय पेश किया गया!





