पुलिस ने PHE के कर्मचारियों पर हमला कर घायल करने वाले गुंडों का निकाला जुलूस

707

पुलिस ने PHE के कर्मचारियों पर हमला कर घायल करने वाले गुंडों का निकाला जुलूस

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: विगत दिवस उज्जैन नगर निगम के के पीएचई विभाग के पंप हाउस में कुछ बदमाशों ने घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया ।

IMG 20230517 WA0034

पूर्व में भी इन गुंडों ने क्षेत्रीय रहवासियों पर हमला कर घायल किया था।
जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल के नेतृव में गुंडों का इनके क्षेत्र में ही जुलूस निकाला गया।
शीघ्र ही पुलिस इनके मकानों का पता करो तोड़ने की कार्यवाही भी करेगी।