Police Team Attacked : गुमशुदा महिला को खोजने गए पुलिसवालों पर हमला, 3 घायल

आरोपियों की खोज में पांच थानों की पुलिस गांव पहुंची

1365

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिले के तिरला थाने में गुमशुदा महिला को खोजने गई पुलिस पर हमला करके बदमाश पुलिस की राइफल छीन ले गए। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर पथराव भी किया। इस मामले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

गांव खरबारी में दबिश पर गई पुलिस पर आरोपियों ने हमला किया। इस हमले में हेड कांस्टेबल प्रकाश, हेड कांस्टेबल महेंद्र और SI मनीष थाना तिरला घायल हुए हैं।

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। ASP देवेंद्र पाटीदार पांच थानों के बल के साथ मौके पर पहुंच गए है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह 6 बजे घोड़ाबाव की गुमशुदा महिला की खोज करने 3 पुलिसकर्मी थाना क्षेत्र के ही ग्राम खरबारी गए थे। जहां पर आदतन अपराधी सुग्गा के साथ उसके परिवारजन ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाकर घायल कर दिया और गाड़ी फोड़ दी।

गुलाब उर्फ गुल्ला ने कुछ दिन पहले उसकी बेटी संगीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर खरबारी के सुग्गा पुत्र सरदार के पास होने की शंका जाहिर की थी।

इसके बाद शनिवार सुबह तिरला थाने से मनीष भगोरे ASI, महेंद्र राजपूत आरक्षक, प्रकाश भाभर हेड कांस्टेबल आरोपी के ग्राम खरबारी पहुंचे।

महिला संगीता के वहां होने की जांच करने पर जैसे ही पुलिसकर्मियों को महिला मिली, महिला को भगाकर ले जाने वाले सुग्गा पिता सरदार एवं उसके परिवारजनों ने पुलिस वालों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए।

इससे तीनों पुकिसकर्मी घायल हो गए। हेड कांस्टेबल प्रकाश भाभर पर आरोपी ने पालतू कुत्ते को भी छोड़ दिया, कुत्ते ने कांस्टेबल को बुरी तरह से जख्मी कर दिया।

तीनों पुलिसकर्मी घायल अवस्था मे थाने पर आए और सूचना पर धार से बड़ी मात्रा में पुलिसबल और वज्र वाहन आरोपी के ग्राम खरबारी पहुंच कर आरोपियों की तलाश की।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, आदित्यप्रताप सिंह (धार, एसपी)-