Police took Elderly Home Like This : घर का रास्ता भूले 97 साल के बुजुर्ग को अन्नपूर्णा पुलिस ने ऐसे घर पहुंचाया!

छड़ी पर लिखे फोन नंबर ने पुलिस की खोज आसान की!

753

Police took Elderly Home Like This : घर का रास्ता भूले 97 साल के बुजुर्ग को अन्नपूर्णा पुलिस ने ऐसे घर पहुंचाया!

Indore : वैष्णो देवी माता मंदिर पहुंचे थाना प्रभारी (अन्नपूर्णा) संजू कांबले को एक बहुत बुजुर्ग परेशान हालत में बैठे दिखे। संजू कांबले और स्टाफ ने उनसे घर का पता पूछा तो उन्होंने बताया कि मैं अपने घर का पता भूल गया हूं इसलिए यहां बैठा हूं। बुजुर्ग व्यक्ति से उनका नाम महेंद्र सिंह राठौर पिता सोहन सिंह राठौर (उम्र 97 साल) निवासी रूपराम नगर इंदौर बताया। बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि मैं सेलटेक्स कमिश्नर के पद से रिटायर हूं।

इतनी जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी ने उक्त बुजुर्ग को पानी एवं चाय पिलाई और खाने का पूछने पर उन्होंने मना किया। बाद रास्ता भूले बुजुर्ग व्यक्ति को पुलिस स्टाफ द्वारा मोबाइल वैन से थाने लाया गया। थाने पर उनसे काफी पूछताछ करने पर उन्हें पता याद नहीं आया।

बाद में पुलिस को उस बुजुर्ग के हाथ में लकड़ी की छड़ी पर एक मोबाइल नंबर लिखा दिखाई दिया। पुलिस ने उस नंबर पर फोन लगाने पर बुजुर्ग के बेटे ने फोन उठाया। बाद उन बुजुर्ग व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल उनके घर पहुंचा दिया।