हत्या के शक में पूछताछ करने ले गई पुलिस, मारपीट के लगे आरोप

घायलों को खाट पर रखकर SP कार्यालय पहुंचे परिजन, लगाई न्याय की गुहार

475

हत्या के शक में पूछताछ करने ले गई पुलिस, मारपीट के लगे आरोप

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले की बिजावर पुलिस पर थाने में पूछताछ के दौरान मारपीट के आरोप लगाने का मामला सामने आया है। जहाँ परिजन घायलों को खाट पर रखकर SP ऑफिस पहुंचे और SP से न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक विगत 3 माह पूर्व बमीठा थाना के ओटापुरवा में कुआं में लड़की की लाश मिली थी जिस पर मौत के संदेह के चलते हत्या/302 का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

और इसी मामले में बिजावर थाना पुलिस पूछताछ के लिये 2 अन्य व्यक्तियों (युवकों) को थाने ले गई जहाँ पर उनकी बेरहमी से मारपीट की गई।

मामले में परिजनों का आरोप है कि पुलिस पूछ-ताछ के लिए ले गई थी लेकिन पूछताछ के चलते इन लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। जहां अब घायलों को खाट पर लिटाकर परिजन शिकायत करने SP कार्यालय SP के पास पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई है।