बुजुर्ग व्यापारी को बेरहमी से पीटने वाले 3 गुंडों का पुलिस ने निकाला जुलूस!

1027

बुजुर्ग व्यापारी को बेरहमी से पीटने वाले 3 गुंडों का पुलिस ने निकाला जुलूस!

 

Ratlam : शहर के लक्ष्मी नगर क्षेत्र में बुजुर्ग व्यापारी के साथ मारपीट करने और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले गुंडे रेहान पिता जफ्फार खान और उसके 2 दोस्तों का पुलिस ने जुलूस निकाला।पकड़े गए गुंडे अपने क्षेत्र में धाक जमाने के लिए गुंडागर्दी कर रहे थे, पुलिस ने उसी क्षेत्र में इनका जुलूस निकाला। पुलिस ने इनके कान पकड़वाए और नारे लगवाए की अब हम अपराध नहीं करेंगे।

सोमवार शाम को लक्ष्मी नगर निवासी किराना व्यापारी रमेश चंद्र पोखरना 72 की दुकान में घुसकर जूनी कलालसेरी निवासी रेहान पिता जफ्फार खान ने लोहे की रॉड मार दी थी। इससे पोखरना के सिर में 8 टांके लगे थे। गुंडे रेहान ने अपने क्षेत्र में धाक जमाने के लिए अपने साथी रोशन सोलंकी (19) निवासी हरमाला रोड़ से वीडियो बनवाया था और अपने साथी अमन मीर (21) निवासी अशोक नगर के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग निकले थे।

IMG 20240801 WA0032

इसके बाद रेहान ने सोशल मीडिया पर मार-पीट का यह वीडियो अपलोड किया था जो पुलिस के लिए चुनौती बना था। पुलिस ने गुंडे रेहान का सोशल मीडिया अकाउंट चेक किया तो उसमें उसकी गुंडागर्दी बताने के वीडियो और फोटो भरें पड़े थे।

पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश करते हुए डोसीगांव से तीनों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के डर से तीनों आरोपी भागे और गिर पड़े थे इससे तीनों के हाथ-पैर में चोट लगी। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।