
महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालु पर चाकूबाजी करने वालों का पुलिस ने निकला जुलूस!
महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालु पर चाकू मारने वाले शाहरुख और सोयब अख्तर का पुलिस ने निकाला जुलूस
चाकूबाजी पाप है, पुलिस हमारी बाप है…”उज्जैन में दो दिन पहले महाकाल दर्शन करने आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित तीन लोगों को चाकू मारने बदमाश पुलिस ने दबोच लिया.मामले में उसके दो साथियों को भी गिरफ्त में लिया तो पता चला उन्होंने दहशत फैलाने के लिए लोगों पर हमले किए थे.जानकारी के बाद देवासगेट पुलिस ने सोमवार रात लंगड़ाती हालत में तीनों का जुलूस निकालकर नारा लगवाया चाकूबाजी पाप है पुलिस हमारी बाप है.
उज्जैन में दो दिन पहले महाकाल दर्शन करने आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित तीन लोगों को चाकू मारने बदमाश पुलिस ने दबोच लिया.जानकारी के बाद देवासगेट पुलिस ने सोमवार रात लंगड़ाती हालत में तीनों का जुलूस निकालकर नारा लगवाया चाकूबाजी पाप है पुलिस हमारी बाप है.मामले की जांच में मिले सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की शिनाख्त पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनमें शाहरुख, शोएब और इमरान शामिल हैं।
हैरान कर देने वाला मामला: पिता से पैसे वसूलने बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश रची!





