SP की शिकायत पर केस दर्ज करने में पुलिस को लगे दो साल

कथित वकील के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला

627

SP की शिकायत पर केस दर्ज करने में पुलिस को लगे दो साल

भोपाल। राजधानी की कोहेफिजा पुलिस को अपने ही एक एसपी की लिखित शिकायत पर एफआईआर करने में करीब दो साल लग गए। दरअसल एसपी अजाक ने एक कथित वकील के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और अभद्रता की शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।

कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक तत्कालीन एसपी अजाक ज्योति ठाकुर ने मई 2021 में भोपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को एक लिखित शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि नंदकिशोर नाम के व्यक्ति ने एक अन्य व्यक्ति खिलाफ लिखित शिकायत की थी। इस शिकायत जांच के दौरान तोरन सिंह अहिरवार नाम के कथित वकील ने एसपी अजाक भोपाल रेंज के कार्यालय में पहुंच कर उनके साथ अनावेदक का पक्ष लेते हुए बहस की और अभद्रता करते हुए शाककीय कार्य में बाधा पहुंचाई। इस घटना के बाद खुद को वकील बताने वाले तोरन सिंह अहिरवार के बारे में एसपी अजाक ज्योति ठाकुर ने बॉर कांऊसिल से जानकारी मांगी गई तो पता चला कि उक्त नाम के किसी भी वकील का काऊंसिल में वकालत करने का रजिस्ट्रेशन नहीं है।

केस दर्ज करने में लगे एक साल दस माह-
कोहेफिजा थाना पुलिस को इस मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने में एक साल दस माह का समय लग गया। अब सवाल यह उठता है कि जब पुलिस विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत करने पर पुलिस को जांच करने और केस दर्ज करने में इतना समय लगा तो आम आदमी की शिकायत की जांच का क्या होता होगा।