CCTV कैमरे के फुटेज से पुलिस ने लावारिस मिलें बच्चे के पिता का लगाया पता!
Ratlam : शहर के बाजना बस स्टैंड क्षेत्र स्थित दख मार्बल एजेंसी पर सुबह 10 बजे एक 2-3 वर्ष के लावारिस हालत में बच्चे के बैठे होने की सूचना थाना दीनदयाल नगर पर मिलने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल बच्चे के माता-पिता की सर्चिंग शुरू करते हुए दीनदयाल नगर थाने से चीता पार्टी मौके पर पहुंची व बच्चे को लेकर बाजना बस स्टैंड तथा आस-पास के क्षेत्र में पुछताछ करने पर भी बच्चे के परिजनों का पता नहीं चला। इस दौरान पुलिस बच्चे को थाने पर लेकर आ गई।
मामले में थाना दीनदयाल नगर से आरक्षक पवन जाट ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम पंहुचकर सूचना दी जिस आधार पर कंट्रोल रूम टीम द्वारा बाजना बस स्टेंड क्षेत्र पर लगें सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को देखे गए। फुटेज में बच्चे को 1 अज्ञात व्यक्ति छोड़कर जाते हुए दिखाई दिया। जिसे जाते हुए लक्कड़पीठ स्थित वाईन शॉप के कैमरों के फुटेजों में भी देखा गया था जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात व्यक्ति को ढूंढ़ा और थाने ले जाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संजू पिता कोदार निनामा ग्राम चरपोट का होना बताया। पुलिस ने इसके बाद बच्चे को चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द किया गया व बच्चे के पिता से पूछताछ कर उसकी मां को भी थाने पर बुलाया गया है!
बच्चे को खोजकर में चाइल्ड हेल्पलाइन पर पहुंचाने में थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार दंडोतिया, सीसीटीवी प्रभारी उप-निरीक्षक रेडियो राजा तिवारी, समसुउद्दीन, बीलरसिंह, पवन जाट, पारस चावला, देवेंद्र सिंह डोडिया, मकनसिंह की भूमिका रहीं।