Police Trick : लुटेरों को पकड़ने के लिए SDOP महिला मित्र बनी! 

टीआई ने मुस्लिम वेशभूषा धारण करके आरोपियों को जाल में फंसाया! 

361

Police Trick : लुटेरों को पकड़ने के लिए SDOP महिला मित्र बनी! 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Nalcha (Dhar) : बगड़ी फाटे के पास एक फाइनेंस कर्मी के साथ दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। लूट के आरोपियों को पीथमपुर चौपाटी से पकड़ लिया गया। आरोपियों को पकड़ने में बाइक सहारा बनी, बाइक नंबर के आधार पर ही आरोपियों की पहचान की गई और लूटी गई राशि एवं लूट की राशि से खरीदी बाइक व वारदात में उपयोग की गई बाइक भी बरामद कर ली गई

घटना के अनुसार बगड़ी फाटे के समीप 18 जून की दोपहर भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात की। इस वारदात में 55 हजार नकद, एक टैबलेट सहित कंपनी की सामग्री बदमाश लूटकर ले गए थे। इस मामले में नालछा पुलिस ने लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इस लूट की वारदात में आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को एक नया तरीका अपनाया। एसडीओपी मोनिका सिंह महिला मित्र बनी और थाना प्रभारी नालछा ईश्वर सिंह चौहान मुस्लिम युवक की वेशभूषा में तैयार हुए। एसडीओपी मोनिका सिंह ने वीडियो कॉल करके आरोपियों की पुष्टि की। इसके बाद आरोपियों से मिलने का स्थान तय हुआ। उक्त स्थान की सूचना मिलते ही नालछा थाने और थाना सेक्टर पीथमपुर-1 से आरक्षकों को तत्काल सूचना देकर तय स्थान पर लगाया गया।

इसी बीच एसडीओपी धामनोद मोनिका सिंह लगातार आरोपियों के सम्पर्क में रही और उन्हें बुलाने का प्रयास किया जाता रहा। आरोपियों को महिला मित्र से मिलने में ज्यादा समय लग रहा था। इस मामले में किसी को शंका न हो, इसलिए टीआई नालछा ने गन्ने के रस का कचरा साफ किया और पुलिस स्टाफ में कुछ ने बस का इंतजार किया। कुछ ढाबे पर गिलास धोते रहे, पर सभी सतर्क थे।

इस बीच तीन आरोपी योगेश, जीवन और संजय बाईक पर आए और महिला मित्र से बात करने का प्रयास किया। इस बीच एसडीओपी मोनिका सिंह का इशारा पाते ही सतर्क पुलिस बल ने तीनों को दबोच लिया। बाद में संजय और रवि को भी गिरफ्तार कर आरोपियों से लूटी गई राशि में से 28,300 रुपए और घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल तथा फरियादी से छीना गया सैमसंग कंपनी का टेबलेट बरामद किया गया।