पुलिसकर्मी से अभद्रता करने वाले डॉक्टरों को नोटिस देगी पुलिस, होगी पूछताछ

189

पुलिसकर्मी से अभद्रता करने वाले डॉक्टरों को नोटिस देगी पुलिस, होगी पूछताछ

भोपाल: शराब के नशे में उत्पात मचाने वाले एम्स के दो रेजीडेंट डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस नोटिस देकर उन्हें तलब करेगी। इस पूरे मामले में एम्स द्वारा भी उत्पाती डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार मंगलवार की देर रात एम्स के इमरजेंसी गेट के सामने शराब के नशे में उत्पात मचा रहे डॉक्टर्स का जब पुलिस ने समझाइश देने की कोशिश की तो उन्होंने उलटे पुलिसकर्मी को ही धमकाना शुरू कर दिया। दो डॉक्टर उस समय शराब के नशे में धुत थे। इसी पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा। गुरूवार को इस मामले में बागसेवनिया पुलिस ने आरक्षक अजय गुर्जर की शिकायत पर डॉक्टर साहिल चौहान व डॉक्टर प्रकल्प गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

थाना प्रभारी अमित सोनी का कहना है कि उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किय गया है। पुलिस जल्द ही उन्हें नोटिस देकर थाने तलब करेगी। इस मामले में गुरूवार को एक और वीडियो सामने आया। इसमें डॉक्टर पुलिस को धमकियां देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में डॉक्टर कह रहे हैं कि हम यहां 10 साल से शराब पी रहे हैं और तुम्हारे सर को बोलो हॉस्टल से उठवा लो। पुलिस की समझाइश के बावजूद डॉक्टर लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते रहे। इतना ही नहीं, उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर यह आरोप भी लगाया कि वे खुद नशे में हैं।