Policeman Goon : मॉल में दंपत्ति के साथ मारपीट करने वाले पुलिस वाले पर केस! 

पीड़ित दंपत्ति रातभर थाने में बैठा रहा, बच्ची दहशत में! 

1118

Policeman Goon : मॉल में दंपत्ति के साथ मारपीट करने वाले पुलिस वाले पर केस! 

Indore : विजय नगर थाना क्षेत्र में गेम खेलने के दौरान हुए विवाद में दंपत्ति के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी पुलिसकर्मी और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। लेकिन, ये प्रकरण बहुत सामान्य धाराओं में दर्ज किया है। मल्हार मेगा मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित ‘फन झोन’ में रविवार शाम करीब 7 बजे एक दंपत्ति अपनी दो साल की बच्ची को लेकर गए थे। इस दौरान वहां बच्चों को गेम खिलाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद पुलिसकर्मी और उसके साथियों ने मिलकर दंपत्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी।

घटना के बाद ये दंपत्ति थाने पर शिकायत करने के लिए पहुंचे। लेकिन, वहां पहले तो उनकी सुनवाई नहीं हुई। इस पर दंपत्ति रातभर थाने में बैठा रहा। घटना के करीब 10 घंटे बाद सोमवार सुबह साढ़े 5 बजे पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। कामिनी जैन निवासी शालीमार टाउनशिप (लसूड़िया) ने पुलिस को बताया कि पति सचिन के साथ मल्हार मेगा माल में बेटी अमोरा को गेम खिलवाने के लिए गई थी। इस दौरान बच्चों के गेम खेलने की बारी को लेकर पुलिसकर्मी भूपेन्द्र परिहार अन्य साथियों के साथ आया और अपशब्द कहने लगा और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी भूपेन्द्र परिहार, सुरेन्द्र राजपूत सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सचिन सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं। दंपती के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी और उसके साथियों के खिलाफ विजयनगर थाने पर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 में केस दर्ज किया है।

अभी तक डर रही बच्ची

परिजनों ने बताया कि रविवार को घटना के दौरान दो साल की बच्ची वहीं पर मौजूद थी। उसके सामने ही माता-पिता के साथ आरोपियों ने मारपीट की। घटना के बाद से वह डरी हुई है। उसे परिवार के सदस्य समझाने में लगे हुए है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें दंपत्ति के साथ मारपीट करते हुए पांच-छह लोग नजर आ रहे हैं। इसमें महिला भी शामिल है।