Police’s PR : पुलिस की उपलब्धियों को PR Agency जनता के सामने लाएगी

गृह विभाग ने आदेश जारी किए, देखिए आदेश की कॉपी

913

Bhopal : राज्य सरकार ने संभवत पहली बार किसी सरकारी विभाग को बाहरी जनसम्पर्क एजेंसी हायर करने की अनुमति दी है।

आज प्रदेश सरकार के गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक पुलिस की उपलब्धियों की अभिवृद्धि एवं पुलिस और आमजन के मध्य सुदृढ़ीकरण करने के लिए उसे जनसंपर्क एजेंसी (PR Agency) की स्वीकृति प्रदान की है। इस पर होने वाला खर्च व्यावसायिक सेवाओं की अदायगी और अन्य मदों से पूरा किया जाएगा।

आशय यह कि अब पुलिस मुख्यालय की उपलब्धियों को जनता के सामने लाने का काम PR Agency करेगी। सरकार ये ये फैसला क्यों किया, अभी ये जानकारी नहीं मिली।

WhatsApp Image 2022 03 17 at 8.13.52 PM

जारी आदेश से यह स्पष्ट नहीं हुआ कि PR Agency पुलिस मुख्यालय तक ही सीमित होगी या उसे प्रदेश के महानगरों की भी पुलिस की उपलब्धियों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।