Policing QR code Complaint System : QR कोड से सीधे DCP तक पहुंचेगी ट्रैफिक शिकायत

197

Policing QR code Complaint System: QR कोड से सीधे DCP तक पहुंचेगी ट्रैफिक शिकायत

मध्यप्रदेश पुलिस ने नागरिकों को सुरक्षित, सुगम और तकनीक आधारित पुलिसिंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के कई जिलों में नई और आधुनिक सुविधाएं लागू की हैं। इसका लक्ष्य ट्रैफिक प्रबंधन सुधारना, महिला सुरक्षा बढ़ाना और शिकायतों का तुरंत समाधान सुनिश्चित करना है।

पुलिसिंग को ज्यादा पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए पुलिस ने चार जिलों में तकनीक आधारित नई सुविधा शुरू की हैं। राजधानी भोपाल में थानों में शिकायतों की अनदेखी रोकने के लिए अब QR स्कैन कोड सिस्टम लागू किया गया है। लोग कोड स्कैन कर अपनी शिकायत सीधे पुलिस कमिश्नर तक भेज सकेंगे।

पुलिस परिवर्तन 

मध्यप्रदेश पुलिस ने भोपाल, इंदौर, अशोकनगर और डिंडोरी में नागरिकों की सुविधा के लिए तकनीक से जुड़े कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य बदलते ट्रैफिक दबाव, भौगोलिक चुनौतियों और महिला सुरक्षा से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अधिक प्रभावी और पारदर्शी व्यवस्था तैयार करना है।

भोपाल में QR कोड से शिकायत भेजने की सुविधा, इंदौर में WhatsApp हेल्पलाइन, अशोकनगर में ‘निर्भया पुलिस मोबाइल’ और डिंडोरी में QR कोड आधारित ऑनलाइन शिकायत प्रणाली लागू की गई है।