Political Harmony : कैलाश विजयवर्गीय के पैर छूने संजय शुक्ला झुके … तो कैलाश ने उन्हें गले लगाया!
Indore : इस शहर की राजनीति भी अजब है। यहां दो प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं, एक दूसरे पर बयानों के हमले करने से भी नहीं चूकते, पर जब सामने आते हैं तो छोटे-बड़े का सम्मान करना नहीं भूलते। ऐसा ही नजारा आज जैन तीर्थ गोम्मटगिरी पर देखने को मिला। क्षमावाणी पर्व के कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 के भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के विधायक और संभावित उम्मीदवार संजय शुक्ला आमने सामने थे।
कांग्रेस विधायक पहुंचे तो सामने उन्हें कैलाश विजयवर्गीय दिखाई दिए। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने बिना वक्त गंवाए कैलाश विजयवर्गीय के पैर छुए। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया और गले लगा लिया। वहां पर मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई। बाद में दोनों फिर एक दूसरे से गले भी मिले।
जबकि, देखा गया है कि चुनाव के दौरान प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के उम्मीदवार कोशिश करते हैं कि आमना-सामना न हो। आ भी जाते हैं तो कन्नी काट लेते हैं। लेकिन, इंदौर ऐसा शहर है जहां कि राजनीतिक मर्यादा सामंजस्य वाली है। वे जानते हैं कि बयानबाजी भले ही तल्ख हो जाए पर संबंधों का लिहाज जरूरी है। यहां चुनाव के बीच कांग्रेस-भाजपा के नेताओं में बयानबाजी तो होती है। लेकिन, सिर्फ चुनाव तक। जब भी दोनों पार्टियों के बड़े नेता एक दूसरे से मिलते हैं, तो एक दूसरे के प्रति गहरा सम्मान तो व्यक्त करते ही हैं, पैर भी छूते हैं। आज उसी परंपरा का निर्वहन संजय शुक्ला ने किया और बड़प्पन दिखाते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया और गले लगा लिया।