
Nepal में हेलिकॉप्टर से लटकते नेता , शॉपिंग मॉल लूटती भीड़ ,देखिये वीडियो
नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो काफी हैरान करने वाला है. इस वीडियो में एक हेलीकॉप्टर में कुछ लोगों को लटके हुए देखा जा सकता है जिन्हें प्रदर्शनकारियों से दूर किसी सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है. यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब देश में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं और रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने देश के 3 पूर्व पीएम से लेकर वित्त मंत्री और सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक को निशाना बनाया है.वीडियो को एक्स पर @jimNjue_ नामक यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा कि, ‘नेपाल में जनता के गुस्से से बच रहे राजनेता।’ को देखने के बाद लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। बता दें कि, नेपाल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिंसक प्रदर्शनों के दौरान मंगलवार को काठमांडू के कोटेश्वर इलाके में भीड़ ने तीन पुलिसकर्मियों को मार डाला। वहीं, नेपाल सेना ने बुधवार को प्रदर्शनों की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश और उसके बाद कर्फ्यू लगा दिया।
जान बचाते नेपाल के नेता
एक्स पर आए इस वीडियो को, ‘नेपाल में जनता के गुस्से से बच रहे राजनेता’ इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है. जो वीडियो नेपाल से सामने आया है उसमें कुछ लोग नीचे खड़े हैं और शोर मचा रहे हैं. मंगलवार को हिंसक प्रदर्शनों के बीच सेना ने कुछ राजनेताओं को सुरक्षित निकाला है. प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी पर भी हमला किया. जहां सेना ने बड़ी मुश्किल से देउबा की जान बचाई तो उनकी पत्नी आरजू का अब तक पता नहीं है. मंगलवार को हिमालयी राष्ट्र में भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद छोड़ दिया. इस राजनीतिक संकट के चलते नेपाली सेना को व्यवस्था बनाए रखने और देश की सुरक्षा के लिए कदम उठाना पड़ा है.
Politicians escaping the wrath of the people in Nepal pic.twitter.com/tia5JjkqmL
— jim Njue (@jimNjue_) September 10, 2025
नेता भाग रहे थे ,अराजकता इस तरह फ़ैल गई थी की लूटमार मची थी ,जिसके हाथ जो लगा लूट ले गये लोग .थोक सामग्री कीतरह बण्डल उठाये लोग भाग रहे थे .सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर और भी कई वीडियोज वायरल हुए हैं। इसमें से एक वीडियो @Platypuss_10 नामक यूजर ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है कि, ‘लूटपाट का एक और वीडियो। नेपाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान, कई लोग दुकानों और शॉपिंग मॉल्स में लूटपाट करते नजर आए!’ देखिये वीडियो–
One more video of looting.
During the Nepal protest, Many people were seen looting shops & shopping malls! pic.twitter.com/7BdlU8JmiO— Chauhan (@Platypuss_10) September 10, 2025




