MP में OBC reservation को लेकर सियासत जारी
भोपाल: मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर कल जहां सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना है वहीं इधर भोपाल में इसको लेकर सियासत जारी है। ओबीसी महासभा के बैनर पर आज भोपाल में बड़ा प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने एक्शन लेकर कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
इससे पहले पुलिस ने खजूरी सड़क थाना से भोपाल और परवलिया सड़क थाने से भोपाल आने वाले रास्ते सील कर दिए।
सीएम हाउस के घेराव के ऐलान के बाद पुलिस एक्शन में आई और प्रदर्शन कर रहे ओबीसी महासभा के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की खबर है। गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को खजूरी थाना क्षेत्र में पहुंचाया गया है।
ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विरोध किया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ओबीसी महासभा के आंदोलन को कुचला जा रहा है।
ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों पर कार्यवाही का विरोध उचित नहीं है। बीजेपी के आयोजन को छूट, ओबीसी वर्ग के आयोजन पर रोक, यह कोनसा न्याय है।उधर भाजपा का कहना है कि कांग्रेस दूसरे संगठन को जोड़कर माहौल खराब कर रही है। लोगों को भड़का रही है।
Also Read: 2 Police Officers Suspend: थाना प्रभारी निलंबित, नशे में लोगों की पिटाई करने का मामला
कुल मिलाकर इस मसले को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत जारी है।