सीधी मामले को लेकर मध्यप्रदेश में गरमाई सियासत, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलेगा
भोपाल: मध्यप्रदेश में सीधी यूरिनेशन मामले में सियासत गरमाती जा रही है। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया ने आज बताया कि इस मामले में कांग्रेस राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौपेंगी।
भूरिया ने बताया कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मध्य प्रदेश के राज्यपाल से मिलेगा। कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है।
उन्होंने पीड़ित आदिवासी को 2 करोड़ मुआवजा देने की मांग की। यह भी बताया कि घटना को लेकर कांग्रेस जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी।