मीडियावाला.इन।
भोपाल, प्रदेश में एक ओर सरकार द्वारा कई योजनाओं पर कार्य जारी है तो वहीं दूसरी तरफ नेताओं द्वारा कई मुद्दों को लेकर बयानबाजी सामने आती ही रहती है इस बीच ही आज एक बार फिर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा के माध्यम से तंज कसा है।
मंत्री मिश्रा ने तंज कसते हुए कही ये बात
इस संबंध में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस का मकसद आज़ादी हासिल करना था और इसे अब भंग कर देना चाहिए। - महात्मा गांधी। एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष और उनके युवराज राहुल गांधी से आग्रह है कि तुरंत कांग्रेस को खत्म करने की घोषणा कर देश को विकासपथ पर बढ़ने दें।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया था यह ट्वीट
इस संबंध में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से कहा था कि, “विनम्र तरीक़े से आप दुनिया हिला सकते हैं।” -महात्मा गांधी एक बार फिर मोदी सरकार से अपील है कि तुरंत कृषि-विरोधी क़ानून वापस लिए जाएँ। आपको बताते चले कि, नए कृषि कानून को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी का दौर जारी है।