खंडवा लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर मतदान 30 को, 874 मतदान केन्द्रों की होगी वेबकास्टिंग, उपचुनाव वाले 865 मतदान केन्द्र संवेदनशील

4 करोड़ 16 लाख नगदी सहित 8 करोड़ 88 लाख के जेवर, शराब और सामग्री जप्त

436

भोपाल: खंडवा लोकसभा और निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर,सतना जिले के रैगांव और अलीराजपुरजिले के जोबट विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान तीस अक्टूबर को सृुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। इन सभी चुनाव क्षेत्रों में 3 हजार 944 मतदान केन्द्रों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने 26 लाख पचास हजार मतदाता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बाद कुल 865 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए है। 874 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जाएगी। वहीं 361 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। पंद्रह से अधिक उम्मीदवारों पर दो दो बैलट यूनिट लगाई जाएंगी।

खंडवा लोकसभा सीट पर कुल 2 हजार 906 मतदान केन्द्र बनाए गए है यहां 19 लाख 68 हजार 805 मतदाता मतदान करेंगे। पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में 306 मतदान केन्द्रों पर 1 लाख 98 हजार 542, रैगांव में 313 मतदान केन्द्रो ंपर 2 लाख 7 हजार 443 तथा जोबट विधानसभा सीट पर 417 मतदान केन्द्रों पर इस बार 2 लाख 75 हजार 214 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इन चुनावों में रिजर्व सहित कुल 5517 ईवीएम और 5 हजार 886 वीवीपेट का उपयोग किया जाएगा। कुल 26 हजार 800 अधिकारी,कर्मचारी चुनाव कराएंगे। 53 पुतलिस कंपनियां और सोलह हजार पुलिस जवान चुनाव मतदाताओं को भयमुक्त मतदान कराने में मदद करेंगे।

6 करोड़ 88 लाख रुपए की जप्ती

उपचुनाव के दौरान व्यय निगरानी टीम ने 4 करोड़ 16 लाख 72 हजार रुपए नगद जप्त किए है। आबकारी और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 39 हजार 914 बल्क लीटर शराब और 2 लाख 23 हजार 278 बल्क लीटर मादक पदार्थ जिनकी अनुमानित कीमत 1करोड़ 81 लाख 79 हजार रुपए की जप्ती की गई है। 28 .95 किलोग्राम गांजा और अफीम पकड़ी गई है। जिसका अनुमानित मूल्य 78 हजार 500 रुपए है। अन्य जप्ती 88 लाख 94 हजार रुपए की सामग्री जप्त की गई है। इस तरह उपचुनाव के दौरान कुल 6 करोड़ 88 लाख 22 हजार 870 रुपए की सामग्री जप्त की गई है।

हथियार जमा कराए, दो हजार से अधिक गैर जमानती वारंट तामील

उपचुनाव के दौरान खंडवा लोकसभा, पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा क्षेत्र में 16 हजार 338 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए है। 332 गैर लाइसेंसी हथियार जमा किए गए है और 2 हजार 170 गैर जमानती वारंट तामील कराए गए है। 95 नाके पुलिए ने बनाए है और 24 वल्नरेबल हेमलेट की पहचान की गई है।