किशोर कुमार के गीतों से गूंजा पॉलिटेक्निक कॉलेज का सभागार, मुस्कान संगीत समूह ने मनाई किशोर जयंती

481

किशोर कुमार के गीतों से गूंजा पॉलिटेक्निक कॉलेज का सभागार, मुस्कान संगीत समूह ने मनाई किशोर जयंती

भोपाल: मध्यप्रदेश की धरती पर जन्मे प्रसिद्ध गायक और अभिनेता स्व. किशोर कुमार की 95 वीं जयंती पर शासकीय सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभागार में संगीत सभा का आयोजन किया गया। “बाबू समझो इशारे” शीर्षक से हुए इस कार्यक्रम में अनेक गायकों ने किशार कुमार के अंदाज में गीत पेश किए। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

WhatsApp Image 2025 08 04 at 18.40.45 1

प्रख्यात गायक और अभिनेता स्व. किशोर कुमार के भारतीय सिनेमा में योगदान के संबंध में लेखक अशोक मनवानी ने जानकारी दी। संगीत समूह की ओर से किरण श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम संयोजक श्री मोहन बेलानी ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पार्षत बबिता डोंगरें, विशेष अतिथि श्री रामकथा प्रस्तुत करने वाली नर्मदा मैया की बेटी मेकलसुता श्रीजी, श्रीमती किरण वाधवानी, गायिका प्रिया ज्ञानचंदानी,प्रो एस के मनवानी और वरिष्ठ समाजसेवी श्री जेडी गोलानी का स्वागत किया। अतिथियों ने संगीत समूह के कार्यक्रम के स्वरुप की सराहना की। कार्यक्रम में मुरली बलवानी के कहानी संग्रह “इच्छाएं” का विमोचन किया गया।

WhatsApp Image 2025 08 04 at 18.40.45 2

इन गीतों ने सजाई रविवार की शाम

कार्यक्रम में जो गीत प्रस्तुत किए गए उनमें मेरा जीवन कोरा कागज, ऐसे न मुझे तुम देखो, मेरे नैना सावन भादो, छूकर मेरे मन को, रिमझीम गिरे सावन, तुम संग प्रीत लगाई, तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती, ये रातें ये मौसम नदी का किनारा, इक रास्ता है जिंदगी, देखा एक ख्वा,ब तो, दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए, शामिल हैं। मोहन बेलानी ने कार्यक्रम का टाइटल सांग बाबू समझो इशारे की जोरदार प्रस्तुति दी। जिन गायक गायिकाओं ने समां बांधा, उनमें भविष्या, शालिनी, मनीषा, संतोष तिवारी, केआर श्रीवास्तव, अनुपमा गुप्ता, रमेश चंदानी, अतीक भाई, ललिता, हेमन्त मौर्य, सुरेश तनवानी, परसराम नाथानी, शरद सोनी, शांता थारवानी, विवेक नगुरकर,सुरंगमा सक्सेना, परम मनवानी, शक्ति खरे, योगेन्द्र श्रीवास्तव आदि शामिल हैं। श्रोताओं ने देर रात तक गीतों का आनंद लिया।