Polythene Bags Seized : फूलों की आड़ में चलता पॉलिथीन की थैलियों का कारोबार पकड़ाया, 100 किलो जब्त!

नगर निगम ने छापा मारकर कार्रवाई की, गोदाम को सील किया गया!

151

Polythene Bags Seized : फूलों की आड़ में चलता पॉलिथीन की थैलियों का कारोबार पकड़ाया, 100 किलो जब्त!

      Indore : हरसिद्धि इलाके में फूलों की दुकान की आड़ में पॉलिथीन की थैलियों का कारोबार चल रहा था। इसे पकड़ने के लिए नगर निगम ने गोदाम पर छापा मारकर 100 किलो पॉलिथीन की थैलियां पकड़ी। इस गोदाम को सील कर दिया गया है। निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि निगम ने अमानत स्तर की पॉलिथीन की थैलियों पर प्रतिबंध लगाया है। उसके बावजूद इस तरह की थैलियों का उपयोग किया जा रहा है। इस उपयोग को रोकने के लिए नगर निगम के द्वारा निरंतर छापा मार कर चालान बनाकर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।

    नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि निगम की टीम लगातार अलग-अलग स्थानों से पॉलिथीन की थेलियां जब्त करने की कार्रवाई चल रही है। लगातार कोशिश की जा रही है कि जिस स्थान से कारोबारियों के पास पॉलिथीन की थैलियां आती है उन पर कार्रवाई की जाए। एक कारोबारी से चर्चा के दौरान यह जानकारी सामने आई कि हरसिद्धि मंदिर के पीछे फूल की दुकान के व्यापारी ने थोड़ी दूरी पर एक गोदाम ले रखा है। उस गोदाम से पॉलिथीन की थैलियों का विक्रय किया जाता है। इस गोदाम से हर दिन 300 किलो से ज्यादा पॉलिथीन की थैली बेची जाती है।

     यह जानकारी सामने आते ही निगम के स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस गोदाम का संचालक मौके से फरार हो गया। निगम ने गोदाम खुलवाकर वहां से 100 किलो पॉलिथीन की थैलियां जब्त की। इस गोदाम को सील कर दिया गया है। अब जिस भी स्थान पर पॉलिथीन की थैली पकड़ी जाएगी उन स्थानों पर कार्रवाई की जाएगी।