Pooja Khedkar : UPSC ने IAS पूजा खेडकर से पूछा,आपकी उम्मीदवारी खत्म क्यों न कर दी जाए?

628

Pooja Khedkar : UPSC ने IAS पूजा खेडकर से पूछा,आपकी उम्मीदवारी खत्म क्यों न कर दी जाए?

Pooja Khedkar: आरोप है पूजा ने अपने माता-पिता का नाम, अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर पहचान छिपाई

  UPSC का कहना है कि पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) ने फर्जी पहचान बनाकर परीक्षा दी थी. उसने परीक्षा देने के लिए अपनी असली पहचान छुपाई और फर्जी पहचान दिखाकर एग्जाम दिया था.अब उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.  यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने शुक्रवार को ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर के खिलाफ बड़े एक्शन लिए हैं. फर्जी पहचान पत्र के जरिए सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

इसके साथ ही पूजा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. ये उनकी उम्मीदवारी रद्द करने और परीक्षाओं में शामिल होने से रोकने लगाने से जुड़ा है. इसमें आयोग ने पूछा है, आपकी उम्मीदवारी क्यों नहीं खत्म की जाए?

Police Notice to Pooja : ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर को कलेक्टर के खिलाफ शिकायत करने पर पुलिस का नोटिस! 

आयोग ने अपने बयान में कहा है कि सिविल सेवा परीक्षा-2022 के लिए चयनित पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के मामले में हमने विस्तृत जांच की है. इसमें पता चला है कि पूजा खेडकर ने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर पहचान छिपाई. आइए जानते हैं कि यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने और क्या कहा है.

  1. यूपीएससी ने पूजा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. इसमें एफआईआर दर्ज करके आपराधिक केस चलाना भी एक एक्शन है. साथ ही सिविल सेवा की उनकी उम्मीदवारी को रद्द करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसमें भविष्य की परीक्षाओं से वंचित करना और चयन को रद्द करना शामिल है.
  2. यूपीएससी अपने संवैधानिक जनादेश का कड़ाई से पालन करता है. यूपीएससी ने निष्पक्षता और नियमों के सख्त पालन के साथ सभी परीक्षा प्रक्रियाओं की पवित्रता और अखंडता बनाए रखी है.
  3. Trainee IAS’s New Move : पूजा खेड़कर ने पुणे कलेक्टर पर उत्‍पीड़न करने का आरोप लगाया, शिकायत भी दर्ज कराई!

आईएएस अफसर पूजा पर लगे हैं ये आरोप

उनको भविष्य की परीक्षाओं में बैठने से क्यों न रोका जाए.

  • पूजा पर मां-पिता का नाम और गलत फोटो और गलत साइन करने का आरोप.
  • नई पहचान की वजह से लिमिट से ज्यादा बार एग्जाम में बैठने का मौका मिला.

2023 बैच की आईएएस अफसर पूजा खेडकर पर हाल में पुणे में ट्रेनिंग के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था. साथ ही सिविल सेवा में चयन के लिए फर्जी प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगा था. इसकी जांच के बाद ही आयोग ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है.

Big Action Against IAS Pooja Khedekar: IAS पूजा की मुश्किलें बढ़ीं,ट्रेनिंग रोक मसूरी LBSNAA में वापस बुलाया

आईएएस पूजा के साथ ही उनका परिवार भी विवादों के घेरे में है. बीते दिन पूजा की मां मनोरमा के खिलाफ जमीन विवाद मामले में दर्ज एफआईआर में धाराएं बढ़ाई गई थीं. साथ ही कोर्ट ने उनको 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा था. अब मनोरमा के खिलाफ एक और कार्रवाई हुई है.

मनोरमा खेडकर से जुड़ी एक इंजीनियरिंग कंपनी को सील कर दिया गया है. टैक्स न भरने की वजह से ये कार्रवाई हुई है.पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम (PCMC) ने टैक्स न भरने पर तलावडे क्षेत्र में बंद पड़ी उनकी कंपनी थर्मोवेरिटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सील कर दिया है.

ये वही कंपनी है, जिसका पता पूजा खेडकर ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय अपने आवासीय पते के रूप में दिया था. इस बाबत उन्होंने पिंपरी-चिंचवाड़ स्थित यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल में आवेदन दिया था.