
Pooja Ojha: भिंड की पूजा ओझा ने थाईलैंड में जीते दो गोल्ड, देश और जिले का बढ़ाया मान
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
कभी डकैतों के लिए कुख्यात रहे चंबल के भिंड जिले की बेटी पूजा ओझा ने एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कयाकिंग केनोइंग खेलों में दो गोल्ड जीतकर जिले और देश का नाम रोशन किया है। पूजा ने थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित साउथ ईस्ट एशियन कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में भारतीय पैरा टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 200 मीटर और 500 मीटर की स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत की झोली में दो गोल्ड डाल दिए। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ पूजा ओझा ने यह साबित कर दिया कि अगर प्रतिभा को मंच मिले तो वह वैश्विक स्तर पर पहचान बना सकती है।
आपको बता दें कि पूजा ओझा ने भिंड में गौरी सरोवर पर स्थित किशोरी बोट क्लब से कयाकिंग केनोइंग का प्रशिक्षण लेने की शुरुआत की थी। यहां से निरंतर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट और पैरा एथलीट तैयार हो रहे हैं। पूजा ओझा ने कयाकिंग-कैनोइंग में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कई बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर भिंड और भारत को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में भिंड के ही राधेश्याम यादव ने चौथा स्थान और अनुराधा श्रीवास ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 12 से 15 जून तक थाईलैंड के पटाया शहर के रियांग क्षेत्र में आयोजित की गई थी। टीम 15 जून की देर रात स्वदेश लौटेगी।
पूजा ओझा की इस उपलब्धि पर भिंड कयाकिंग-कैनोइंग केंद्र के संरक्षक राधे गोपाल यादव, जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह कुशवाह, सचिव डॉ. योगेंद्र यादव, शिव प्रताप सिंह भदौरिया, गगन शर्मा, भूरे यादव, निश्चल यादव, विजय यादव सहित समस्त खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।





