IAS अफसर पूजा सिंघल सस्पेंड,CA ने कबूला बरामद कैश का राज

1212

मनी लॉन्ड्रिंग और कथुलिया माइंस केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गिरफ्तार की गईं झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सस्पेंड कर दिया  .सीए सुमन कुमार के घर से ईडी ने 17.49 करोड़ रुपये बरामद किए थे. सीएम सुमन कुमार का कहना था कि यह पैसा पूजा सिंघल का है. रांची के बरियातू इलाके में अभिषेक झा का पल्स अस्पताल स्थित है। इस अस्पताल में 300 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। पल्स अस्पताल का निर्माण वर्ष 2019 में हुआ था। इस अस्पताल का संचालन वर्ष 2020 से शुरू हुआ। इस अस्पताल के निर्माण के लिए बैंक से 23 करोड़ रुपये लोन लिए गए हैं। कहा जा रहा कि इस अस्पताल के निर्माण में आइएएस अधिकारी और अभिषेक झा की पत्नी पूजा सिंघल ने भी बड़े पैमाने पर रुपये निवेश कर रखा है।