Poonam’s Publicity Stunt : पूनम पांडे की मौत की खबर सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट!
Mumbai : शुक्रवार को फिल्म एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, वो महज पब्लिसिटी स्टंट निकला। वे जिंदा हैं और कहा गया कि ये सब सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया था। इस एक्ट्रेस ने शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके अपनी मौत को झूठ बताया। पूनम ने ये वीडियो शेयर करते हुए उन सभी से माफी मांगी जिन्हें उनकी मौत की खबर से दुःख हुआ।
बताया गया कि पूनम पांडे रविवार सुबह 10 बजे लाइव आकर मौत की खबर का सच बताना चाहती थी। लेकिन, उनकी मौत की खबर से लोगों को परेशान और कन्फ्यूज होते देख उन्होंने आज ही वीडियो शेयर करने का फैसला किया।
कई लोगों ने कल भी पूनम की मौत की खबर को सच नहीं माना था। इनमें राहुल वैद्य, केआरके और संभावना सेठ जैसे लोग हैं। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘क्या मैं अकेला ही ऐसा हूं जो सोचता है कि पूनम मरी नहीं हैं!’ वहीं केआरके का कहना था कि ये पूरी तरह से पूनम का पब्लिसिटी स्टंट है। इन लोगों का अनुमान सही निकला। क्योंकि, पूनम पांडे को जानने वाले लोगों है कि चर्चा में बने रहने के लिए वे कुछ भी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस पूनम पांडे जिंदा हैं, उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति ‘जागरूकता’ का दावा करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी किया। pic.twitter.com/WArwUNT1ET
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2024
वीडियो जारी कर माफ़ी मांगी
आज जारी वीडियो में पूनम पांडे ने कहा कि गर्व है कि मुझे अपनी डेथ न्यूज से जो अचीव करना था वो किया। उन्होंने वीडियो में कहा ‘हाय, मैं पूनम हूं। मुझे माफ कर दीजिए कि मैंने ऐसा किया। मैं उन सभी से माफी मांगती हूं जिन्हें मैंने हर्ट किया। मेरा मकसद सिर्फ सभी को एक ऐसी चर्चा पर ले जाना जिसके बारे में हम ज्यादा बात नहीं करते और वो है सर्वाइकल कैंसर। हां .. मैंने अपनी मौत का नाटक किया। जानती हूं कि यह बहुत ज्यादा पर ऐसा करने के बाद अचानक से ही हम सभी सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे हैं.. हैं ना ? इस बीमारी पर चर्चा होना जरूरी था और मुझे गर्व है कि जो मुझे अपनी डेथ न्यूज से अचीव करना था, वो मैंने किया।’