Indore : विजय नगर पुलिस ने स्कीम नंबर-54 के एक फ्लैट से शिवपुरी के चार लड़कों को सेक्सटॉर्शन गिरोह के संचालन के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये लोग सोशल मीडिया पर लड़कों की न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करते थे। ये चारों युवक कुछ दिन पहले ही इसी हथकंडे के लिए इंदौर आए थे। चारों ने सिर्फ दस दिनों में 200 से ज्यादा युवकों को ब्लेकमेल किया है। पुलिस पूछताछ में चारों ने ऐसा गिरोह चलाने करने की बात भी मानी।
पुलिस ने फ्लैट से पकड़े गए चारों बदमाशों मोनू पिता बाबूलाल राठौर, संदीप पिता राधेश्याम शर्मा, सचिन पिता घनश्याम धाकड़ और अमन पिता श्रीपाल सिंह जाट को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 10 दिनों में ही 200 से अधिक लोगों को ब्लेकमेल कर लाखों रुपए वसूले। ईमेल से पुलिस को ऐसे गिरोह की शिकायत मिली थी। इसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कीम-54 के एक किराए के फ्लैट से चारों को बुधवार को पकड़ा। सभी के मोबाइल फोन में कई अश्लील वीडियो मिले हैं। टीआई तहजीब काजी के मुताबिक, हमें दो दिन पहले ईमेल पर किसी ने शिकायत भेजी थी। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर बुधवार को छापा मारकर कार्रवाई की।
टीआई को उन्होंने पूछताछ ने बताया कि वे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रेकी करके लोगों को चिन्हित करते, फिर लडकियों के फोटो लगाकर फर्जी आईडी तैयार कर फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज पर बातचीत और वीडियो कॉल करने के लिए सुनियोजित ढंग से तैयार करते थे। इसी बातचीत के दौरान उन्हे प्रोबॉक कर तकनीकी का उपयोग कर अश्लील डाटा का उपयोग करते। इस माध्यम से उन्हे प्रोबॉक कर सामने बात कर रहे व्यक्ति का भी अश्लील फोटो ले लेते तथा वीडियो बना लेते। फिर इसका उपयोग कर उनके व्हाट्सएप पर मैसेज रिश्तेदारो तथा दोस्तों को भेजने तथा वायरल करने की धमकी देकर उनसे रुपयों की मांग करते थे।
रुपए देने से इंकार करने पर वे फर्जी पुलिस अफसर बनकर अलग-अलग नंबरों से फोन लगाते थे। ये सभी लड़कों को FIR दर्ज कराने की धमकी देते थे। तब वे डर कर चारों आरोपियों के खाते में पैसे जमा करा देते थे। पुलिस अब इन सभी के मोबाइल और बैंक खातों की जांच कर रही है।