Porn Studio: दंपती ने आलीशान कोठी में पोर्न स्टूडियो बना रखा था, हर घंटे 5 लाख की आय ,ED के छापे से खुलासा

712
Porn Studio

Porn Studio: दंपती ने आलीशान कोठी में पोर्न स्टूडियो बना रखा था, हर घंटे5  लाख की आय ,ED के छापे से खुलासा

नोएडा : देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है।दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-105 के सी ब्लॉक में अश्लील वीडियो स्टूडियो चल रहा था. ईडी की छापेमारी में तीन लड़कियां और स्टूडियो चलाने वाले पति-पत्नी मिले थे. पति-पत्नी अश्लील वीडियो से करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं. अब तक की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. नोएडा सेक्टर-105 स्थित यह कोठी दिल्ली की एक डॉक्टर की है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोएडा स्थित इस  परिसर पर छापा मारा। दंपती पर अपने घर पर वेबकैम पर मॉडलों के अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप हैं। आरोप है कि दंपती पोर्न साइट के लिए वीडियो शूट कराता था। इसके बाद वीडियो को साइप्रस की एक कंपनी को बेचता था, जो अंतरराष्ट्रीय पोर्नोग्राफी साइटों को होस्टिंग सेवा प्रदान करती है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत यह कार्रवाई की। एजेंसी ने छापेमारी के दौरान मौके पर पाए गए कुछ मॉडलों के बयान भी दर्ज किए, जो इन वीडियो में दिखाई दिए थे। सुबदीगी वेंचर्स को चलाने वाले दम्पति  ने यह घर किराये पर लिया था। पुलिस का कहना है कि यह कोठी दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति की है। दोनों पति-पत्नी लोगों से कम व्यवहार रखते थे। ऐसे में उनके बारे में भी किसी को सही जानकारी नहीं है

119747988

उन्होंने बताया कि यह जांच सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ की जा रही है। इस कंपनी के मालिक नोएडा में रहने वाले एक दंपती हैं, जो कथित तौर पर साइप्रस स्थित कंपनी टेक्नियस लिमिटेड के लिए अपने घर से एक वयस्क वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाते थे। वेक्नियस लि. एक्समास्टर और स्ट्रिपचैट जैसी वयस्क साइटें चलाती है।

विदेशों से मिलता था धन 
ईडी सूत्रों ने बताया दंपती को उनके बैंक खातों में विदेश से धन मिलता था। उन्होंने बैंकों को गलत जानकारी दी थी कि उन्हें विज्ञापन, बाजार अनुसंधान और जनमत सर्वेक्षण जैसे कार्यों के लिए यह धन प्राप्त होता है। अब तक कंपनी और उसके निदेशकों के बैंक खातों में 15.66 करोड़ रुपये का पता लगाया गया है। दंपती कमाई का 75 फीसदी अपने पास और शेष मॉडलों को देता था, जिन्हें वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये काम पर रखते थे।
Porn Studio
Porn Studio
नीदरलैंड के बैंक अकाउंट में गए 7 करोड़ रुपये, लेकिन निकले देश में
इस मामले में ईडी की जांच में एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। इसमें जांच के दौरान एक एक नीदरलैंड का बैंक अकाउंट भी मिला है। इस अकाउंट में 7 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। हैरानी की बात है कि यह रुपये इंटरनैशनल डेबिट कार्ड के माध्यम से इंडिया की लोकेशन पर निकाले गए हैं। जिसके बाद जांच एजेंसियों को अंदेशा है कि सिर्फ रुपये को घुमाने के लिए इंटरनैशनल अकाउंट का प्रयोग किया जा रहा था।