

Poster to Save Sons : इंदौर में बेटों को बचाने की अपील का पोस्टर चर्चित हुआ, एमआईजी थाने के सामने लोग रुककर पढ़ रहे!
Indore : राजा रघुवंशी की हत्या के बाद कई लोगों को अपने शादीशुदा बेटों को बचाने की चिंता बढ़ गई। इसी मकसद से एमआईजी थाने के सामने लगा पोस्टर चर्चा में आ गया। इस पोस्टर में बेवफा बीवी की खौफनाक साजिश, साथ ही बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान की तर्ज पर लिखा गया है कि ‘बेटियां तो बहुत बच गई, अब बेटों को बचाओ!’ यह पोस्टर किसी संगठन या व्यक्ति ने राजा रघुवंशी को न्याय दिलाने की अपील के तौर पर लगाया है।
इससे साफ है कि अब यह मामला सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि समाज में पुरुषों की सुरक्षा से जुड़ी बहस का विषय बनता जा रहा है। थाने के सामने लगे इस पोस्टर को पढ़ने वाले लोग रुककर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पोस्टर किसने लगाया, लेकिन आम जनता और समर्थकों के बीच यह भावनात्मक मुद्दा बन गया है। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद कई संगठनों ने मिलकर न्याय की मांग की है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोगों में आक्रोश है और अब यह पोस्टर उसी आवाज का प्रतीक बन गया है।
पोस्टर में क्या लिखा
एमआईजी थाने के सामने रोटरी पर यह पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में राजा रघुवंशी, सोनम और राज कुशवाहा की तस्वीर भी छपी है। पोस्टर में लिखा है ‘बेवफा बीवी की खौफनाक साजिश, बेटियां तो बहुत बचा लीं, अब बेटों को बचाओ, राजा रघुवंशी को न्याय दिलाओ न्याय दिलाओ।’ ये पोस्टर किसने यहां लगाया यह पता नहीं चल पाया है। पोस्टर के निवेदक में ‘आवाज उठाओ’ लिखा है। बहरहाल ये पोस्टर पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है। यहां से गुजरते लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं।
2 जून को राजा रघुवंशी की मिली थी लाश
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी (25) की 11 मई को शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून पर मेघालय पहुंचे। 22 मई को शिलांग के मावलखियाट गांव स्थित शिपारा होम स्टे में रुके। 23 मई को सोनम ने 3 साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या कर शव को खाई में फेंककर लापता हो गई थी। 2 जून को राजा का शव सोहरा के वेई सावडोंग झरने के पास मिला था। सोनम ने आपने आशिक राज कुशवाह के साथ राजा की हत्या का प्लान बनाया था। राज ने भी अपने तीन दोस्त आनंद सिंह कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल सिंह चौहान को राजा की हत्या के लिए भेज दिया था। इस हत्याकांड मामले में 8 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।